Thursday , February 9 2023

प्लॉट दिलाने का झांसा देकर प्रापर्टी डीलरों ने हड़पे 44 लाख

राजधानी लखनऊ में प्लॉट दिलाने का झांसा देकर प्रापर्टी डीलरों ने दो लोगों से 44 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों ने गोमतीनगर विस्तार थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

चिनहट हरिहरनगर निवासी सुरेंद्र कुमार जमीन खरीदना चाहते थे। इस सिलसिले में उनकी बात प्रापर्टी डीलर मकदूमपुर निवासी शर्मा लाल यादव से हुई थी। प्रापर्टी डीलर ने खरगापुर में कुछ प्लॉट दिखाए थे। जो सुरेंद्र को पसंद आ गए। उनके साथ दोस्त संजय सिंह भी प्लॉट लेने को राजी हो गए।

नवंबर 2020 में सुरेंद्र कुमान ने 28 लाख और संजय सिंह ने 16 लाख रुपये शर्मा लाल यादव को दिए थे। जमीन दिलाने में शर्मा लाल के साथ विकास यादव, रामलाल यादव और उमाशंकर वर्मा भी शामिल थे। पीड़ितों के मुताबिक जमीन की कीमत अदा करने के बाद भी आरोपी रजिस्ट्री करने को तैयार नहीं हुए। दबाव बनाने पर दो चक दिए थे। जो बाउंस हो गए। शर्मा लाल यादव और उसके साथियों की नियत में खोट देख सुरेंद्र कुमार और संजय सिंह ने गोमतीनगर विस्तार थाने पहुंच कर तहरीर दी है। इंस्पेक्टर पवन पटेल के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।