Friday , February 10 2023

नई बस्ती में सीवर-पेयजल समस्या पर प्रदर्शन

 वरुणापार पांडेयपुर नई बस्ती वार्ड में बुनियादी सुविधाओं के अभाव से नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। सीवर समस्या और पेयजल आपूर्ति में दिक्कतों के कारण लोग परेशान हैं।

पार्षद जय सोनकर ने कहा कि इसकी शिकायत नगर निगम, जलकल के अधिकारियों के साथ राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रवींद्र जायसवाल से भी की, गई लेकिन समाधान नहीं मिला। प्रदर्शन में राज्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई और पार्षद के खिलाफ भी गहरी नाराजगी जताई गई।

सतीश कुमार, सागर अग्रहरि, प्यारेलाल गुप्ता, गोलू गुप्ता, सुजीत सेठ, पवन गुप्ता, दीपक गुप्ता, महावीर प्रसाद, रिंकू, गौरी जैसवाल, रेखा देवी, अंजली गुप्ता, लक्ष्मी देवी, मीना देवी, उर्मिला देवी आदि मौजूद थे।