Thursday , February 9 2023

एक जुलाई से सभी ब्लॉकों में क्लस्टर टीकाकरण

स्वास्थ्य विभाग ने एक जुलाई से जिले के सभी 17 विकास खंडों में क्लस्टर टीकाकरण अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके तहत हर दिन जिले के 25 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसका माइक्रो प्लान स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयार किया जा रहा है। हालांकि यह बात अलग है कि अभी विभाग वैक्सीन संकट के चलते दस हजार टीकाकरण भी एक दिन में नहीं कर पा रहा है।

कोरोना की संभावित तीसरी लहर व वेरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान तेज कर दिया है। जिले में 21 जून से छह विकास खंडों में क्लस्टर टीकाकरण अभियान के तहत टीका लगाया जा रहा है। अब एक जुलाई से स्वास्थ्य विभाग जिले के सभी 17 ब्लाकों में क्लस्टर अभियान के तहत टीका लगाने की तैयारी कर रहा है। इसके तहत हर दिन जिले के 25 हजार लोगों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। सहायक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी महेश कुमार सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर जिले भर में एक साथ क्लस्टर अभियान के तहत टीका लगाने के लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जा रहा है।

इनका कहना है

एक जुलाई से जिले के सभी 17 ब्लॉक में एक साथ क्लस्टर अभियान के साथ टीका लगाया जाएगा। प्रयास है कि हर दिन 25 हजार लोगों को टीका लगाया जाए। इसका माइक्रोप्लान बनाकर शासन को भेजा जाएगा। जिससे डिमांड के मुताबिक वैक्सीन मिल सके।