Thursday , February 9 2023

अपनी कमाई से बेटी आलिया ने पहली बार अनुराग कश्यप को दी ट्रीट, बिल देने पर डायरेक्टर ने यूं दिया रिएक्शन

निर्माता-निर्देशक अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप इन दिनों मुंबई में अपने पिता के साथ वक्त बिता रही हैं। आलिया सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं। अभी वह फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग की संख्या अच्छी-खासी है। आलिया का खुद का यूट्यूब चैनल है जिस पर वह व्लॉग शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अनुराग कश्यप के साथ सवाल-जवाब का एक सेशन किया था।

पिता को दिया ट्रीट
आलिया कश्यप ने अपनी कमाई से पहली बार पिता अनुराग कश्यप को ट्रीट दिया। अनुराग कश्यप ने एक वीडियो साझा कर इसकी जानकारी दी। वीडियो में आलिया बिल का भुगतान करती नजर आ रही हैं। इसके बाद वह अनुराग कश्यप की ओर देखती हैं और मुस्कुरा देती हैं।

बेटी के लिए खास पोस्ट
बेटी के लिए अनुराग कश्यप ने एक खास पोस्ट लिखा है। उन्होंने कैप्शन दिया- ‘तो मेरी बेटी आलिया कश्यप मुझे एक लंबी सुबह के बाद लंच के लिए बाहर ले गई। उसने खुद के यूट्यूब की कमाई से बिल का भुगतान किया। यह पहली बार था, तो इसका रिकॉर्ड रखना कीमती था।‘ 

आलिया कश्यप ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अनुराग की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बर्गर खाते नजर आ रहे हैं और कैमरे की ओर देख रहे हैं।

बेबाक सवालों के दिए थे जवाब
बता दें कि फादर्स डे के मौके पर आलिया कश्यप ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया था जिसमें वह अपने पिता से सवाल पूछती नजर आईं। आलिया ने अनुराग कश्यप से अपने ब्वॉयफ्रेंड Shane Gregoire से रिलेशनशिप, शादी से पहले प्रेग्नेंसी और शराब पीने जैसे मुद्दे पर सवाल पूछे थे। निर्देशक ने सभी का बेबाकी से जवाब दिया था।