Friday , February 10 2023

इलेक्ट्रिक बसों के लिए झकरकटी बस अड्‌डे में बनाया जाएगा चार्जिंग स्टेशन, पीपीपी मॉडल पर होगा संचालित

इंटरस्टेट झकरकटी बस अड्‌डे से जल्द ही इलेक्ट्रिक बसों को सचांलन भी शुरू होगा। इसके लिए 10 इलेक्ट्रिक बसों के खड़े होने और चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए बस अड्‌डे में जगह की तलाश भी पूरी हो गई है। राज्य सड़क परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने परिवहन निगम मुख्यालय को प्रस्ताव भी भेज दिया है। इसे पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जा सकता है।
स्मार्ट सिटी करेगा फंड
झकरकटी से लोगों को शहर के अंदर विभिन्न रूटों पर बसों का संचालन किया जाना है। इससे बाहर से आने वालों को आने-जाने में कोई मुश्किल नहीं होगी। बता दें कि स्मार्ट सिटी के तहत अहिरवां में 100 बसों के लिए इलेक्ट्रिक बस स्टेशन बनाया जा रहा है। जल निगम की निर्माण इकाई सीएंडडीएस इसका निर्माण कर रही है। जल्द ही शासन से बसें मिलनी वाली हैं।
फजलगंज में भी इलेक्ट्रिक स्टेशन
झकरकटी के अलावा फजलगंज बस डिपो में भी चार्जिंग स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। यहां भी टीम द्वारा सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है। इन बसों को मेट्रो की फीडर सर्विस के रूप में प्रयोग किया जा सकेगा। बता दें कि स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के तहत कंपनी बनाकर इन बसों का संचालन किया जाएगा।
चार्जिंग स्टेशन में ये सुविधाएं होंगी
बस स्टेशन के निर्माण के लिए स्मार्ट सिटी मिशन से 14.13 करोड़ रुपए दिए गए हैं। सीएंडडीएस के परियोजना प्रबंधक ने बताया कि स्टेशन में बसों की चार्जिंग व्यवस्था के साथ बैठने के लिए टिनशेड, बेंच, पेयजल, शौचालय और गार्डरूम की व्यवस्था होगी।

एयरकंडीशन होंगी सभी बसें

इलेक्ट्रिक सिटी बसें पूरी तरह एयरकंडीशन होंगी। मेट्रो की तरह हर स्टॉपेज आने से पहले बताया जाएगा। सीसीटीवी कैमरे भी होंगे। इसके अलावा जीपीएस भी लगाया जाएगा। एक बार में फुल चार्ज होने पर बस 150 किमी. तक चलेगी। फुल चार्ज होने पर 250 यूनिट बिजली खर्च होगी