Friday , February 10 2023

मेरठ में आज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद ही लगेगी वैक्सीन, 45 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

मेरठ में वैक्सीन की किल्लत के कारण आज केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को ही वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। जिले में कुल 45 केंद्रों पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसमें 40 फीसद को पहली डोज और 60 फीसद को दूसरी डोज लगाई जाएगी। वैक्सीन की कमी के कारण टीका का महाभियान अभी शुरू नहीं होगा। वहीं जिन लोगों को पहली डोज लगवानी है, उन्हें कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद ही टीका लगेगा। बूस्टर डोज ऑन स्पाट पंजीयन पर भी लगाई जाएगी। 9300 लोगों को ही शुक्रवार को वैक्सीनेशन होगा। बृहस्पतिवार को भी 79 केंद्रों पर 11979 लोगां को टीका लगाया गया।

38 केंद्रों पर कोवीशील्ड, 07 पर लगेगी कोवैक्सीन
जिला महिला अस्पताल, सरस्वती शिशु मंदिर कंकरखेड़ा, यूपीएचसी सरधना, यूपीएचसी जाकिर कालोनी, यूपीएचसी मवाना, सीएचसी दौराला और सीएचसी हस्तिनापुर में कोवैक्सीन लगाई जाएगी। 38 केंद्रों पर कोवीशील्ड लगेगी। 8100 डोज कोवीशील्ड तथा 1200 डोज कोवैक्सीन कुल 9300 डोज के लिए 45 स्थानों पर टीकाकरण होगा। प्रत्येक स्थान पर 40 प्रतिशत प्रथम डोज तथा 60 प्रतिशत बूस्टर डोज दी जाएगी। प्रथम डोज पूरी तरह से 100 प्रतिशत ऑनलाइन की गई है। जबकि बूस्टर डोज को 100 प्रतिशत ऑन द स्पॉट रखा गया है।