Thursday , February 9 2023

वाराणसी में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण टीकाकरण केंद्रों पर स्वास्थ्यकर्मियों से लोगों की हुई कहासुनी, 2 जुलाई को 35 केंद्रों पर लगेगा टीका

वाराणसी में कोरोना वैक्सीन की कमी के कारण गुरुवार को जिले के टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की स्वास्थ्य कर्मियों से जमकर नोकझोंक हुई। टीकाकरण के लिए बनाए गए 36 केंद्रों में 4201 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी। 2 जुलाई को जिले में 35 केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। वहीं, टीकाकरण का महाअभियान कब शुरू होगा इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कुछ स्पष्ट बता पाने की स्थिति में नहीं दिखे। अधिकारियों का यही कहना था कि लखनऊ से वैक्सीन आएगी तो टीकाकरण का महाअभियान जिले में शुरू होगा।

जिला महिला अस्पताल में लोगों को इधर से उधर टरकाते रहे स्वास्थ्य कर्मी

कबीरचौरा स्थित जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन लगवाने को लेकर लोगों में अफरातफरी का माहौल दिखा। काउंटर पर पहुंचने के बाद दूसरी डोज लगवाने के लिए आई महिलाओं को इंजेक्शन की कमी बताई गई। महिलाएं अधिकारियों से लेकर सीएमओ तक को फोन कर जानकारी ले रही थी लेकिन उन्हें कहीं से भी संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा था। वहीं कुछ कर्मचारियों का साफ कहना था कि वैक्सीन की कमी है। इस बीच गर्भवती महिलाएं दवा लेने के लिए दोपहर 12 बजे से 1:30 बजे तक लाइन में लगी थी लेकिन काउंटर पर कोई कर्मचारी नहीं था। कुछ ऐसा ही नजारा जिले के अन्य स्वास्थ्य केंद्रों में भी दिखा। लोगों का कहना था कि सीएमओ को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि वैक्सीन की किल्लत कब दूर होगी।

रोजाना जितनी आएगी वैक्सीन उतना ही लगेगा टीका

जिले में अभियान चलाकर रोजाना 55 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके लिए हर गांव को दो क्लस्टर में बांट कर टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। साथ ही 300 टीकाकरण केंद्र बनाए गए थे। वैक्सीन की कमी से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। अब सीमित मात्रा में वैक्सीन मिलने के कारण टीकाकरण का मेगा अभियान संचालित कर पाना संभव नहीं है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग प्रमुख केंद्रों पर ही टीकाकरण कराएगा। इसके साथ ही रोजाना जितनी वैक्सीन आएगी उसी के अनुपात में लोगों को टीका लग पाएगा।