Thursday , February 9 2023

दरभंगा ब्लास्ट केस: यूपी से पटना लाए गए दोनों संदिग्ध आतंकी

पटना एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन दरभंगा ब्लास्ट मामले में यूपी के शामली से गिरफ्तार दो आतंकियों को लाया गया।  इंडिगो की दिल्ली पटना फ्लाइट से सुबह 10.35 बजे इन्हें विमान से उतारकर आगमन एरिया से परिसर से बाहर लाया गया।कहा जा रहा है कि इससे पहले इनदोनों को एनआईए की टीम एक दिन पहले लखनऊ से दिल्ली लेकर पहुँची थी। सूत्रों के मुताबिक इन दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी दो तीन दिन पहले ही की गई थी। इसके बाद विमान संख्या 6ई 5003 से शनिवार सुबह 10.35 में इन्हें पटना एयरपोर्ट लाया गया।

सुबह आठ बजकर 54 मिनट पर इस विमान ने दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरा था। दिल्ली से पटना तक सीआईएसएफ, एटीएस और एनआईए के अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा में इन्हें एयरपोर्ट परिसर से बाहर लाया है। सभी यात्रियों के विमान में बोर्डिंग होने के बाद सबसे अंत मे इन दोनों आतंकियों को विमान की सबसे पिछली सीट पर बिठाया गया था। जिस सीट पर आतंकी थे उसके आसपास किसी भी यात्री की बुकिंग नहीं थी।

पटना एयरपोर्ट पर विमान के उतरने के दौरान सबसे पहले सुरक्षा घेरे में इन आतंकियों को उतारा गया। इन दोनों को परिसर से बाहर लाने के बाद ही बाद में इस विमान के बाकी यात्रियों को उतरने की इजाजत दी गई।