Friday , February 10 2023

कानपुर से पानी का डिस्चार्ज हुआ कम तो घटने लगा जलस्तर

कानपुर बैराज से पानी का डिस्चार्ज कम होते ही गंगा का जलस्तर तेजी से घटने लगा है। शुक्रवार को कानपुर से 12445 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। गंगा का जलस्तर घटने से तटीय इलाकों के रहने वालों ने राहत की सांस ली है।

सिंचाई विभाग के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को फाफामऊ का जलस्तर 78.03 छतनाग 73.00 और नैनी का 73.49मीटर रहा। पिछले दिनों हो रही बारिश के कारण कानपुर से डेढ़ लाख क्यूसेक से अधिक पानी का डिस्चार्ज किया गया था, जिससे गंगा के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हुई थी।

कंट्रोल रूम के अनुसार अब नियमित पानी का ही डिस्चार्ज किया जाएगा। पहाड़ों में बारिश तेज होगी तो डिस्चार्ज बढ़ाया जा सकता है। फाफामऊ में जिन स्थानों पर जलप्रवाह तीन दिन पहले हो रहा था अब वहां पर फिर बालू दिखने लगी है। संगम एरिया में भी पानी कम होने से घाटों पर कीचड़ फैला हुआ है‌।