Friday , February 10 2023

पार्टी नेताओं को PM मोदी की नसीहत, कहा- ‘रिश्तेदारों को टिकट देने के लिए दबाव न बनाएं’

pm-modi-1483791597

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी  की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टिकट बंटवारे को लेकर बडी बात कही है। पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा है की चुनाव में अपने रिश्तेदारों, भाई-भतीजों के लिए टिकट देने का दबाव न बनाएं, पार्टी संगठन को जो ठीक लगेगा उसे टिकट दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों यूपी में कई बड़े नेताओं ने अपने रिश्तेदारों के टिकट के लिए संघ के पदाधिकारियों से लॉबिंग करवायी थी। पीएम मोदी ने पार्टी के नेताओं से एकजुट होकर पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत सुनिश्चित करने के लिए काम करने को कहा है।

गरीबों के कल्याण पर जोर देते हुए मोदी ने आज कहा कि केन्द्र सरकार का मुख्य ध्यान उन्हीं पर है। प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कालेधन और भ्रष्टाचार से मुकाबले के लिए नोटबंदी को एक दीर्घकालिक उपाय के तौर पर रेखांकित किया जिससे गरीबों का जीवन स्तर बेहतर बनाया जा सकेगा। मोदी ने भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में अपने समापन संबोधन में कहा कि गरीबों की सेवा भगवान की सेवा करने के बराबर है। उन्होंने यह कहने के लिए संस्कृत के एक श्लोक का इस्तेमाल किया कि उन्हें सत्ता, स्वर्ग या पुनर्जन्म का मोह नहीं है, वह तो केवल लोगों का दुख दर्द मिटाना चाहते हैं।

मोदी ने एक बार फिर चुनाव सुधारों पर जोर दिया और इस मामले में आमसहमति बनाने के लिए राजनीतिक दलों का आह्वान किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा राजनीतिक चंदे को पारदर्शी बनाने में एक प्रमुख भूमिका निभाएगी और डिजिटल अर्थव्यवस्था ने एक अधिक पारदर्शी युग की शुरूआत की है। उन्होंने कहा, भाजपा राजनीतिक चंदे में पारदर्शिता को आगे बढ़ाने में सबसे आगे रहेगी। जनता को यह जानने का अधिकार है कि हमारा वित्तपोषण कहां से आ रहा है। ऐसे में जब विपक्षी दल नोटबंदी के बाद भाजपा नेतृत्व पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि उन्हें आलोचनाओं का स्वागत करना चाहिए लेकिन आरोपों से विचलित नहीं होना चाहिए। मोदी ने इसके साथ ही यह रेखांकित किया कि वह बहुत ही सामान्य पृष्ठभूमि से आये हैं और उन्होंने गरीबी में जीवन व्यतीत किया है।

मोदी ने उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों का उल्लेख करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि पार्टी वहां जीत दर्ज करेगी। प्रधानमंत्री ने यह कहते हुए कार्यकर्ताओं से बूथ पर सक्रियता से ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा कि वे वहां जितना काम करेंगे पार्टी को उतना ही अधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा, चुनाव में स्थिति हमारे पक्ष में है। मोदी के 50 मिनट के भाषण का मुख्य जोर गरीबों और उन्हें सशक्त बनाने के लिए उनकी सरकार के कदमों पर था।

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि गरीब और गरीबी चुनाव जीतने के साधन नहीं हैं और भाजपा उन्हें वोट बैंक के चश्मे से नहीं देखती। मोदी ने सरकार के श्रृंखलाबद्ध कदमों का उल्लेख किया जिसमें जनधन खाता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत शामिल थे। उन्होंने कहा कि गरीबों में गरीबी से पार पाने की आंतरिक शक्ति होती है और उनकी सरकार उन्हें सशक्त बनाने के लिए काम कर रही है।

सूत्रों ने कहा कि मोदी ने पार्टी नेताओं से कहा कि वे अपने रिश्तेदारों के लिए टिकट के लिए प्रयास नहीं करें, संगठन इस कवायद को देखेगा।