Friday , February 10 2023

गाजियाबाद में कोविड-19 के डेल्टा प्लस वैरिएंट की दस्तक? मुरादनगर में संदिग्ध मरीज मिला

दिल्ली से सटे गाजियाबाद जिले में शनिवार को मुरादनगर में एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है, जिसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट के लक्षण बताए गए हैं। मरीज को मुरादनगर सीएचसी में भर्ती करने के बाद सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है

देश के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के मरीज मिलने शुरू हो गए हैं, जो पहले वैरिएंट से अधिक गंभीर है। वहीं दिल्ली समेत अन्य क्षेत्रों में भी इसको लेकर अधिक सतर्कता बरती जा रही है।

बता दें कि, मेरठ में इसके मरीज सामने आ चुके हैं। वहीं अब गाजियाबाद भी इसका एक संदिग्ध मरीज मिला है। शनिवार को मुरादनगर में रहने वाले एक मरीज में इसके लक्षण बताए गए हैं, मरीज की हालत गंभीर है। उसकी सीटी स्कैन जांच की गई, जो सही नहीं थी। वहीं ऑक्सीजन स्तर 82 पर है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सीधे तौर पर अभी इसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि नहीं की जा सकती है, लेकिन उसके लक्षणों से संभावनाएं जताई जा रही है। फिलहाल मरीज का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेज दिया गया है। जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक मरीज को संदिग्ध मानते हुए इलाज किया जाएगा।सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि मरीज में अभी डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है। सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहना सही होगा।