Thursday , July 13 2023

5 जुलाई से झांसी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पटरी पर दौड़ेगी; मुंबई के लिए भी लोकमान्य तिलक ट्रेन चलेगी

कोरोना के केस कम होने के साथ ही रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने में जुटा है। इसी कड़ी में 5 जुलाई से झांसी-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (01813) पटरी पर दौड़ेगी। वापसी में यही ट्रेन संख्या 01814 बनकर 6 जुलाई से कानपुर से झांसी में लिए रवाना होगी। यह ट्रेन अगले आदेश तक प्रतिदिन चलती रहेगी। यह ट्रेन अनारक्षित रहेगी। कोरोना संक्रमण बढ़ने के कारण यह ट्रेन निरस्त कर दी गई थी। यह ट्रेन अपने पुराने समय से कानपुर सेंट्रल और झांसी से चलेगी।

सप्ताह के 7 दिन JHS (झांसी जंक्शन) से CNB (कानपुर सेंट्रल जंक्शन) तक चलती है। यह ट्रेन झांसी जंक्शन से 08:50 बजे निकलती है और 03:05 बजे कानपुर सेंट्रल जंक्शन पहुंचती है। 01813 ट्रेन, कुल छह घंटे 15 मिनट में यह सफर तय करती है और यात्रा के दौरान 26 स्टेशनों पर रुकती है।

कानपुर सेंट्रल से मुंबई के लिए चलेगी लोकमान्य तिलक ट्रेन

मुंबई के लिए एक एक्सप्रेस ट्रेन शुरू होने जा रही है। 30 जुलाई से शुरू होने वाली साप्ताहिक ट्रेन संख्या 04151 कानपुर से प्रत्येक शुक्रवार को बनकर चलेगी। जबकि शनिवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनल से यह ट्रेन 31 जुलाई से शुरू होने जा रही है। फिलहाल यह दोनो विशेष ट्रेनें अक्टूबर तक चलने के आदेश दिए गये है। यात्रियों की संख्या को देखते हुये बाद में निर्णय लिया जाएगा। ट्रेन का कानपुर सेंट्रल और लोकमान्य तिलक टर्मिनल से से चलने का समय अभी निर्धारित होना बाकी है।