Friday , February 10 2023

19 सब स्टेशनों में 6 घंटे गुल रही बिजली, 10 लाख से अधिक की आबादी को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

कानपुर में इन दिनों उमस भरी गर्मी पड़ रही है। गर्मी जैसे-जैसे बढ़ती जा रही है। यहां के सब स्टेशनों में फॉल्ट के मामले भी लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार को 19 सब स्टेशनों में फाल्ट होने की वजह से तकरीबन 10 लाख से अधिक आबादी को भीषण उमस में बिना बिजली के रहना पड़ा। नवाबगंज क्षेत्र में फाल्ट की सूचना पर 2 घंटे बाद विद्युत कर्मी पहुंचे। उन्होंने मौके पर मरम्मत का काम शुरू किया। जिसमें लगभग 4 घंटे लग गए। इस क्षेत्र में भरी दोपहर में लगभग 6 घंटे से अधिक समय तक बिजली की सप्लाई नहीं हो पाई।

इन इलाकों में देर रात तक चला फाल्ट सुधारने का काम
इसी तरह लाल बंगला, गोविंद नगर, नौबस्ता सब स्टेशनों पर हुए फाल्ट की वजह से घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही। सुबह से सब स्टेशनों में शुरू हुआ मरम्मत कार्य देर रात तक चलता रहा। शहर के कई इलाकों में बिजली की डिमांड बढ़ने से वोल्टेज काफी कम आ रहा है। लोगों का आरोप है कि फीडर ब्रेकडाउन होने पर जब सब स्टेशन में फोन किया गया तो वह नहीं उठा। बिजली कब तक आएगी। शहरवासियों को इसकी जानकारी भी नहीं हो पाई।

उमस में ओवरलोड से बढ़ते है फाल्ट
केस्को के सबस्टेशन लालबंगला, हैरिसगंज, एचएएल, नौबस्ता, गोविंदनगर, हर्षनगर, नवाबगंज और बिजली घर म्योरमिल सहित 19 सब स्टेशनों में कई घंटों तक सप्लाई बाधित रही। सभी 19 सब स्टेशनों में मरम्मत कार्य और फाल्ट सुधारने के नाम पर भरी दोपहर से लेकर रात तक बिजली नहीं मिल पाई। लोगों को बिजली न होने की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

सब स्टेशनों में फाल्ट की वजह से लेना पड़ा था शट डाउन
कानपुर विद्युत आपूर्ति कंपनी( केस्को) के पीआरओ सीएसबी अंबेडकर ने बताया कि कुछ सब स्टेशनों में फाल्ट और मरम्मत कार्य होने की वजह से शट डाउन लेना पड़ा था। अलग-अलग सब स्टेशनों में फाल्ट को दो से तीन घण्टों में ठीक कर लिया गया था।