रेलवे ने भागलपुर के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भागलपुर से जम्मूतवी जाने वाली अमरनाथ वीकली एक्सप्रेस स्पेशल में 6 जुलाई से एक एसी-3 कोच लगेगी। यह सुविधा 25 नवंबर तक जारी रहेगी। पूर्व रेलवे ने एक्स्ट्रा कोच लगाने संबंधी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक यह कोच अस्थायी तौर पर 6 जुलाई से 23 नवंबर के बीच जम्मूतवी और आठ जुलाई से 25 नवंबर के बीच भागलपुर से चलने वाली ट्रेन में मिलेगी। इससे 83 यात्रियों का सीट कंफर्म हो जाएगा। बता दें कि एलएचबी कोच की एसी-3 बोगी में 83 सीट होती है। जबकि पहले आईसीएफ कोच में 72 सीटें होती थीं।