Friday , February 10 2023

Petrol And Diesel Price Hike: छह महीनों में पेट्रोल 14.78 रुपये और डीजल 16.34 रुपये महंगा हुआ

रायपुर : बीते छह महीनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। इस बढ़ोतरी का असर आम आदमी के खाने-पीने से लेकर लोगों की क्रय-शक्ति पर भी पड़ा है। साथ ही वाहनों की बिक्री, विशेषकर डीजल वाहनों की बिक्री तो 40 फीसद तक घट गई है। यह देखा जा रहा है कि छह महीनों में पेट्रोल 14.78 रुपये महंगा और डीजल के दाम 16.34 रुपये बढ़ गए हैं। इस साल तीन जनवरी को रायपुर में पेट्रोल 82.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.10 रुपये प्रति लीटर था।

तीन जुलाई को पेट्रोल 97.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.44 रुपये प्रति लीटर बिका। इस प्रकार इन दोनों के बीच अंतर 80 पैसा हो गया है। पंप संचालकों का कहना है कि इन दिनों पेट्रोल-डीजल की महंगाई का असर इनकी बिक्री पर भी पड़ा है। विशेषकर डीजल की बिक्री ज्यादा घट गई है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में और बढ़ोतरी के ही संकेत हैं। अभी पावर पेट्रोल की कीमतें तो 100 रुपये लीटर पार हो गई है और कुछ दिनों में साधारण पेट्रोल भी 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचने वाला है।

डीजल वाहनों की बिक्री 40 फीसद घटी

ऑटोमोबाइल कारोबारियों का कहना है कि डीजल वाहनों की बिक्री इन दिनों 40 फीसद तक घट गई है। इसे देखते हुए कंपनियां भी ज्यादा माइलेज व नवीनतम टेक्नोलाजी वाले पेट्रोल वाहनों पर फोकस कर रही है।

सब्जियां पर भी डीजल की मार

सब्जियों की कीमतों में भी डीजल की मार पड़ गई है। थोक सब्जी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष टी. श्रीनिवास रेड्डी ने बताया कि इस साल जनवरी में एक ट्रक (15 से 20 टन) बाहर से आने वाली सब्जियों का खर्च 75 से 80 हजार रुपये था, जो अब बढ़कर एक लाख दस हजार रुपये हो गया है। इसकी वजह से सब्जियों की कीमतों में भी अभी 25 फीसद तक की तेजी आ गई है। अभी सब्जियों के लिए बाहरी आवक के ही भरोसे हैं।

खाद्य सामग्री के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद पर भी असर

डीजल की महंगाई का असर खाद्य सामग्री के साथ ही बाहर से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पाद पर भी पड़ा है। दालें, खाद्य तेल, ब्रांडेड आटा के साथ ही दूसरे उत्पादों की कीमतें भी बढ़ गई है। वहीं बाहर से आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की कीमतों में भी इजाफा हुआ है।

फैक्ट फाइल

3 जनवरी को पेट्रोल 82.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.10 रुपये प्रति लीटर

3 जुलाई को पेट्रोल 97.24 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.44 रुपये प्रति लीटर

बाहर से आने वाली सब्जियों का मालभाड़ा (15 से 20 टन) जनवरी में 75 से 80 रुपये

बाहर से आने वाली सब्जियों पर मालभाड़ा (15 से 20 टन) वर्तमान में एक लाख 10 हजार रुपये