Thursday , February 9 2023

महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना के बीच पक रही खिचड़ी? राउत और भाजपा MLA की सीक्रेट मीटिंग से फिर तेज हुई अटकलें

महाराष्ट्र विधानसभा का मॉनसून सत्र आज से शुरू हो रहा है। हालांकि, इससे पहले ही राज्य में राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर से बढ़ गई हैं। पिछले हफ्ते सत्ताधारी शिवसेना और विपक्षी बीजेपी के कई नेताओं के बीच हुई गुप्त बैठकों के बाद अब खबर यह भी है कि शिवसेना सांसद संजय राउत और भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार के बीच भी बीते शनिवार एक सीक्रेट मीटिंग हुई थी। यह मीटिंग मुंबई के नरीमन पॉइंट पर हुई। इस खुलासे के बाद एक बार फिर से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

हालांकि, इस बैठक को लेकर कोई जानकारी अभी तक नहीं मिली है लेकिन पार्टी के अंदर के लोगों का मानना है कि राज्य की महा विकास अघाड़ी सरकार के भविष्य को लेकर जारी अनिश्चतता के माहौल में यह बैठक काफी अहम है। फिलहाल महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस, शिवसेना और कांग्रेस पार्टी की सरकार है। 

हालांकि, शेलार और राउत दोनों ने ही एक-दूसरे से मीटिंग की बात को खारिज कर दिया है। लेकिन महाराष्ट्र बीजेपी चीफ चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि यह एक ‘अनौपचारिक और दोस्ताना मुलाकात’ थी। पाटिल ने कहा, ‘दोनों अच्छे दोस्त हैं। इस तरह की बैठकें होती रहती हैं। शिवसेना को एक बार फिर से अपने साथ लाने का सवाल ही नहीं है।’

बता दें कि पिछले कुछ दिनों महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पहले प्रदेश कांग्रेस चीफ ने कहा कि आगे से उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी और उसके बाद रविवार को देवेंद्र फडणवीस ने भी यह बयान दिया कि शिवसेना बीजेपी की दुश्मन नहीं है। इसके बाद से ही एक बार फिर से अटकलें शुरू हो गई थीं कि दोनों पूर्व सहयोगी पार्टियां एक बार फिर से साथ आ सकती हैं।