Friday , February 10 2023

बिहार अनलॉक-4 में भी अल्टरनेट डे पर खुलेंगी दुकानें, जानिए इस फैसले पर क्‍या बोले व्‍यापारी

बिहार सरकार द्वारा अनलॉक 4 में एक बार फिर एक दिन के बाद एक दिन दुकानें खोलने के निर्णय पर यहां के व्यापारियों ने नाराजगी जाहिर की है। व्यापारियों का कहना है कि कर्मचारियों की सैलरी, बिजली बिल, मकान किराया, फिक्सड खर्च, बैंक का ब्याज आदि का भुगतान करना पड़ रहा है। वहीं, दुकानें सही से नहीं खुलने से कारोबार प्रभावित हो रहा है।भागलपुर जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष कुंज बिहारी झुनझुनवाला ने सरकार के निर्णय पर आपत्ति जताते हुए कहा कि इससे व्यापारी बर्बाद हो जायेंगे। अल्टरनेट डे पर दुकानें खुलने से भी बाजार में भीड़ कम नहीं हो रही है। सरकार को चाहिए कि सोमवार से शुक्रवार तक दुकानें खोलने का आदेश देती 

ईस्टर्न बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संजीव कुमार शर्मा उर्फ लालू शर्मा ने मुख्य सचिव से छोटे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को प्रतिदिन खोलने की मांग करते हुए कहा कि छोटे व्यवसायी व फुटकर दुकानदार आर्थिक संकट में हैं। सभी व्यावसायिक संगठन व प्रतिनिधियों से व्यापार की रक्षा के लिए निर्णय लेने की मांग की।