Friday , February 10 2023

IGNOU:यूनिवर्सिटी ने जारी किया जून टर्म-एंड एग्जाम का शेड्यूल, 3 अगस्त से शुरू होगी यूजी-पीजी कोर्सेस की परीक्षा

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने जून टर्म-एंड एग्जाम (TEE) का शेड्यूल जारी कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक अंडर ग्रेजुएट (यूजी) और पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) कोर्सेस के फाइनल ईयर के स्टूडेंट्स के लिए उनके बैकलॉग (यदि कोई हो) के साथ परीक्षा 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी।

नोटिफिकेशन जारी कर दी जानकारी

यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक “पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा, पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट और सर्टिफिकेट प्रोग्राम की परीक्षा भी 3 अगस्त से शुरू होगी। डेट शीट और अन्य विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे।

जून टर्म एंड परीक्षा के लिए बढ़ी आवेदन की तारीख

इससे पहले जून टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) 2021 के लिए असाइनमेंट जमा करने की लास्ट डेट फिर बढ़ा दी थी। यूनिवर्सिटी के मुताबिक स्टूडेंट्स अब असाइनमेंट और अन्य प्रोजोक्ट वर्क 15 जुलाई तक जमा कर सकते हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने जून TEE 2021 एग्जाम फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट भी 9 जुलाई तक बढ़ा दी है।