Friday , June 23 2023

नई जनसंख्या नीति: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बोले-पैदाइश अल्लाह का कानून, कुदरत से नहीं टकराना चाहिए

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की नई जनसंख्या नीति की घोषणा से पहले संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान आया है। सपा सांसद ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है और उसे फेल बताया है। 

मीडिया से बातचीत में सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि ये सरकार नए-नए कानून लाकर लोगों को उलझाना चाहती है। ये कुदरत से टकराने वाले कानून हैं। दुनिया में कितने लोग पैदा होंगे ये कुदरत के हाथ में हैं। कुदरत से नहीं टकराना चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि तेरे बस में कुछ नहीं है मेरे बस में कुछ नहीं है। इसलिए कुदरत से टकराना नहीं चाहिए। उन्होंने कुरान का हवाला दिया और कहा कि दुनिया को रब ने पैदा किया। पैदाइश अल्लाह का कानून है। जो जनसंख्या कानून लाया जा रहा है वो जनता के हित में नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि अगर जनसंख्या नियंत्रित कर दी और पड़ोसी देश ने हमला कर दिया तो कैसे बचाएंगे? उन्होंने कहा कि जनसंख्या कानून से कोई फायदा नहीं होगा।