Wednesday , February 8 2023

सुल्तानपुर में एक ही परिवार के 20 लोग कोरोना पॉजिटिव, सीएम योगी ने दिए खास निर्देश

सुल्तानपुर जिले में एक ही परिवार के 20 लोगों के कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसकी जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिये हैं कि सम्बंधित ब्लाक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग तेजी से की जाए ताकि संक्रमितों की पहचान हो सके।

कोरोना संक्रमण के हालात की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री  ने कहा कि प्रदेश के 29 जिलों  में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया है और  45 जिलों  में इकाई अंक में कोरोना संक्रमित मरीज आये हैं, जो यह दर्शा रहा है कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि कोरोना की स्थिति नियंत्रित होने के बावजूद भी कोरोना के प्रति सतर्कता बरती जाए व कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत दिवस  सुल्तानपुर में 20 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। यह सभी संक्रमित मरीज एक ही परिवार से सम्बन्धित है, जो महाराष्ट्र से वापस आये हैं। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित ब्लॉक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग तेजी से की जाए, जिससे संक्रमितों की पहचान की जा सके।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। पिछले  एक दिन में कुल 2,40,020 सैम्पल की जांच की गयी है। अब तक कुल 6,06,17,011 सैम्पल की जांच की गई है। जनपदों से आरटीपीसीआर जांच के लिए 1,27,166 सैम्पल भेजे गये हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 125 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 134 लोग तथा अब तक 16,83,058 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 1594 एक्टिव मामले हैं, जिनमें से 1222 लोग होम आइसोलेशन में हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98.6 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 3,58,57,016 घरों के 17,23,68,862 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में 3,13,68,938 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज तथा 57,97,454 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब तक प्रदेश में कुल 3,71,66,392 डोजें लगायी गयी हैं, जो देश में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का भी पालन करे। सभी लोग अपना टीकाकरण की दोनों डोज अवश्य लें।