Friday , February 10 2023

कोई संक्रमित नहीं, अलीगढ़ को पुरस्कृत करेंगे सीएम योगी

अलीगढ़ जिले में बुधवार को भी कोई संक्रमित नहीं मिला। अलीगढ़ जिले ने सीएम के निर्देश को कर दिखाया है। जिले में पिछले सात दिनों से एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य है। सीएम योगी के ट्वीट के मुताबिक एक सप्ताह तक कोरोना संक्रमित न मिलने पर अलीगढ़ को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई थी। 14 जुलाई को अलीगढ़ को सात दिन हो गए एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य हुए।
 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले गुरुवार यानि आठ जुलाई को अलीगढ़, कासगंज और श्रारस्वती को कोविड के एक्टिव मरीजों की संख्या शून्य होने पर बधाई दी थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा था कि इन जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या शुन्य हो गई है। एक सप्ताह तक सघन कोविड सैंपलिंग के साथ शून्य कोरोना संक्रमित मिलने पर इन जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। बुधवार को अलीगढ़ जिले ने अपना आखिरी पड़ाव भी पार कर लिया। बुधवार को भी पांच हजार से अधिक लोगों की कोविड सैंपलिंग की गई, जिसमें कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। अलीगढ़ जिले में दो जुलाई को आखिरी कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिला था। जबकि सात जुलाई को एक साथ आठ मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था। जिसके बाद से अलीगढ़ जिले में कोई भी कोरोना का एक्टिव मरीज नहीं है। बता दें कि जिले में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 21275 हो चुकी है। वहीं 21168 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं, जबकि 108 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। जिले रिकवरी रेट 99.49 पर पहुंच चुका है। जबकि पॉजिटिविटी रेट 1.89 पर सीमित है।

16 जुलाई से ग्राम पंचायतों में सैंपलिंग पर जोर
प्रदेश सरकार द्वारा कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिए सैंपलिंग का नया कैलेंडर जारी किया गया है। इस नए कैलेंडर में ग्राम पंचायतों में कोविड सैंपलिंग पर जोर दिया गया है। 16 जुलाई से शुरू इस फोकस सैंपलिंग के तहत रेहड़ी पटरी, बाजार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक और वहीं प्रतिदिन दस फीसदी जिले ग्राम पचायतों में कोविड सैंपलिंग करना अनिवार्य किया गया है। 

प्रदेश सरकार द्वारा जारी कैंलेंडर
16 जुलाई     – रेहड़ी पटरी, बाजार
17 जुलाई     – 10% ग्राम पंचायत
18 जुलाई     – जेल, स्कूल कॉलेज स्टाफ अन्य
19 जुलाई     : 10% ग्राम पंचायत
20 जुलाई     : टेंपो, बस स्टैंड, रेलवे
21 जुलाई     :  10% ग्राम पंचायत
22 जुलाई     :  मॉल, बाजार, आदि
23 जुलाई     :  10% ग्राम पंचायत
24 जुलाई     :  ब्यूटी पार्लर, रेस्टोरंट
25 जुलाई     : 10% ग्राम पंचायत

अलीगढ़ जिले में एक स्पताह से एक्टिव मरीजों की शून्य है। सात जुलाई को सभी मरीजों डिस्चार्ज होने के बाद सीएम योगी ने अलीगढ़ जिले की प्रशंसा की थी। ट्वीट करते हुए उन्होंने सात दिन शून्य मरीज होने पर पुरस्कृत करने की बात कही थी। देखते इस संबंध शासन और निदेशालय से क्या निर्देश आते हैं।