Friday , February 10 2023

यूपी : UPPSC आबकारी निरीक्षक भर्ती में चयनित उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर

चयन के 10 महीने बाद भी नियुक्ति को भटक रहे आबकारी निरीक्षकों की फाइल शासन ने मंगा ली है। ऐसे में अब जल्द नियुक्ति के आसार दिख रहे हैं। चयनित 147 अभ्यर्थियों ने नए घटनाक्रम पर राहत की सांस ली है। 

लोक सेवा आयोग से पिछले साल सितंबर में चयनित होने के बाद से वे नियुक्ति के लिए भटक रहे हैं।
आपके अपने अखबार ‘हिन्दुस्तान’ ने गुरुवार के अंक में खबर प्रकाशित की तो शासन ने संज्ञान लिया। आबकारी मुख्यालय के अफसरों की मानें तो फाइल लखनऊ मंगाई गई है। इससे जल्द नियुक्ति के आसार दिख रहे हैं। उधर अभ्यर्थियों ने गुरुवार को आबकारी मुख्यालय में अफसरों से मुलाकात का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पाई है। 

यह है मामला
अभ्यर्थियों का चयन पिछले साल सितंबर में हो गया था। इसके बाद इस साल जनवरी में मेडिकल और फरवरी में वैरिफिकेशन भी हो गया। अब तक नियुक्ति नहीं हुई है। इसे लेकर अभ्यर्थी परेशान हैं। बताया जा रहा है कि नियुक्ति पत्र मुख्यमंत्री या मंत्री को देना है, ऐसे में अभी समय लग रहा है। अब जब फाइल मंगा ली गई है तो जल्द ही नियुक्ति के आसार दिख रहे हैं।