हर घर में अब स्मार्ट मीटर ही लगेंगे। उपभोक्ताओं के घरों में पहले से लगे पोस्टपेड मीटर यदि जल जाते या खराब हो जाते हैं तो उस स्थिति में पोस्टपेड मीटर नहीं लगेंगे। दूसरा स्मार्ट मीटर ही लगेगा। बिजली कंपनी ने पहले नए कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर को लगाने पर मंजूरी दी थी।
शहर में तेजी से स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। अबतक 70 हजार से अधिक स्मार्ट मीटर लगे हैं। शहर के अपार्टमेंटों में लगभग मीटर लग चुके हैं। अब घरेलू में तेजी से मीटर लगना शुरू हुआ है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद एमआरटी (मीटर रीडिंग एंड टेस्टिंग लैब) घरेलू उपभोक्ताओं के लिए पोस्टपेड मीटर की टेस्टिंग नहीं कर रहा है। एचटी उपभोक्ताओं की ही सिर्फ पोस्टपेड मीटर की टेस्टिंग हो रही है। स्मार्ट मीटर की टेस्टिंग एमआरटी में नहीं होती है। वह एजेंसी सीधे लगा रही है।