भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के ग्राहकों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। बैंक की डिजिटल बैंकिंग सेवाएं एक बार फिर से ठप रहेंगी। बैंक की ओर से इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है। बैंक ने बताया है कि 120 मिनट तक सर्विसेज बंद रहेंगी।
कौन सी सर्विसेज रहेंगी बंद: बैंक ने बताया है कि मेंटेनेंस की वजह से 17 जुलाई यानी आज रात 11.30 बजे से देर रात 1.30 बजे तक लगातार 120 मिनट तक कई सेवाएं बंद रहेंगी। एसबीआई के मुताबिक इस दौरान इंटरनेट बैकिंग/योनो/योनो लाइट/यूपीआई सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी। आपको बता दें कि एक दिन पहले ही एसबीआई ने मेंटेनेंस के नाम पर 150 मिनट तक सर्विसेज को रोक दिया था। वहीं, 10 जुलाई और 11 जुलाई को भी बैंकिंग सेवाएं कुछ समय के लिए ठप रही थी। ये जुलाई महीने में तीसरी बार है जब बैंक के ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।