म्युचुअल फंड एक रिस्क ओरिएंटेड इनवेस्टमेंट है। जहां रिटर्न को लेकर कोई निश्चित गारंटी नहीं रहती है। लेकिन इसके बावजूद इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट म्युचुअल फंड में इनवेस्ट करने की सलाह दे रहे हैं। इसकी एक बड़ी वजह है कि आज के समय में आरडी, एफडी, पीपीएफ जैसे इनवेस्टमेंट से मंहगाई भारी पड़ रही है। वहीं, म्युचुअल फंड में पिछ्ले कुछ सालों में 15 साल के इनवेस्टमेंट में 10 से 12 प्रतिशत का रिटर्न मिल रहा है। जिससे बढ़ती महंगाई का असर आप पर नहीं पड़ेगा। ऐसे में जो अगले 20 साल में रिटायर होने को हैं ऐसे लोगों के लिए जरूरी है कि वो अपना पैसा सही जगह लगाएं, जिससे उनकी नियमित आय बनी रहे।
रिटायरमेंट प्लान पर बात करते हुए सेबी एक्सपर्ट जितेन्द्र सोलंकी बताते हैं, ‘जब भी आप कोई रिटायरमेंट प्लान खरीदने की सोचें तो बेहतर होगा कि आप महंगाई दर का भी ध्यान रखें। आज के समय में एक मिडिल क्लास व्यक्ति को 40 हजार रुपये की आवश्यकता पड़ती है रिटायरमेंट के बाद। अगले 20 साल में अगर बढ़ती महंगाई को ध्यान में रखें तो 1.20 लाख से 1.50 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। तो ऐसे में आपका इन्वेस्टमेंट रिटर्न भी इसी केआसपास होना चाहिए।’
माई फंड बाजार के CEO विनीत बताते हैं, ‘अगर कोई व्यक्ति 50 लाख रुपये 20 साल के इनवेस्ट करता है तो उसे औसतन हर महीने 1.5 लाख रुपये मिलेंगे। जो कि तब की महंगाई दर के हिसाब से काफी बेहतर रहेगा।’ विनीत बताते हैं कि अगर वार्षिक निकासी दर 4% रहेगी तो महीने का करीब 1.2 लाख से 1.7 लाख रुपये तक मिलेंगे। जिसका मतलब हुआ कि अगर आप 50 लाख रुपये म्युचुअल फंड में 20 साल के लिए इनवेस्ट करते हैं तो आपको 10 से 12 प्रतिशत तक का रिटर्न मिलेगा।