Friday , February 10 2023

अफगानिस्तान ने पाकिस्तान से वापस बुलाए अपने राजनयिक, हुआ था राजदूत की बेटी का अपहरण

हाल ही में पाकिस्तान में अफगान राजदूत नजीबुल्लाह अलीखील की बेटी को इस्लामाबाद से अगवा कर टॉर्चर किए जाने की खबर आई थी। इसके बाद से पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच राजनयिक संकट रविवार को तब और गहरा हो गया जब काबुल ने घोषणा की कि वह पाकिस्तान में अपने दूत की बेटी के अपहरण और यातना के बाद इस्लामाबाद से अपने राजदूत और अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों को वापस बुला रहा है। 

गौरतलब है कि पाकिस्तान में  शुक्रवार को अज्ञात लोगों ने अफगानिस्तान के राजदूत नजीबुल्लाह अलीखिल की 26 वर्षीय बेटी सिलसिला अलीखिल का अपहरण किया था। वहां उसे प्रताड़ित किया गया और उसके साथ मारपीट की गई। सिलसिला अलीखिल को उस वक्त अगवा किया गया जब वह किराये के वाहन से कहीं जा रही थीं। रिहा करने से पहले उन्हें कई घंटे बंधक बनाए रखा गया। बाद में अलीखिल राजधानी के एफ-9 पार्क इलाके में पाई गई और उनके शरीर पर चोट के निशान थे।

रविवार को किए गए एक ट्वीट में, अफगानिस्तान के उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह ने कहा- “राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय को निर्देश दिया कि वह सभी वरिष्ठ राजनयिकों के साथ इस्लामाबाद से हमारे राजदूत को वापस बुलाए।” उन्होंने जारी रखा, “अफगान राजदूत की बेटी के अपहरण और उसके बाद की यातना ने हमारे देश के मानस को घायल कर दिया है। हमारे राष्ट्रीय मानस को प्रताड़ित किया गया है।”