Friday , February 10 2023

Amazon Prime Sale में इन स्मार्टफोंस पर मिलेगा बंपर डिस्काउंट, iPhone से लेकर Samsung के फोन होंगे शामिल

अमेज़न प्राइम डे सेल आगामी 26 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। दो दिनों तक चलने वाले इस महासेल में इस बार एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को पेश किया जाएगा। खास तौर पर अमेज़न प्राइम सदस्यों के लिए शुरू किया जाने वाला ये सेल इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर भारी छूट के लिए जाना जाता है। इस बार Apple से लेकर Samsung तक के नई बेहतरीन फोंस पर डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। 

अमेज़न प्राइम डे 2021 में कंपनी के अपने इको और फायर टीवी ब्रांड्स के अलावा Redmi, iQOO, Apple जैसी कंपनियों की तरफ से भी भारी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। ये छूट केवल अमेज़न प्राइम ग्राहकों के लिए लागू होगी। कंपनी इस महासेल के माध्मय से अपने प्राइम सब्सक्रिप्शन को बढ़ावा देने के साथ-साथ ग्राहकों को बेहतर शॉपिंग एक्सपीरिएंस देना चाहती है।  


iQOO Z3:


iQOO Z3 को 7nm स्नैपड्रैगन 768G 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था और यह आज बाजार में उपलब्ध सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 700 सीरीज डिवाइसेस में से एक है। इसमें कंपनी ने 4,400mAh की बैटरी दी गई है। यह 6.58-इंच की FHD LCD स्क्रीन और ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमे 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड सेंसर कैमरा और 2MP का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। सेल शुरू होने के बाद डिवाइस की कीमत में गिरावट देखने की भी उम्मीद है।

Apple iPhone 11:
 

एप्पल आईफोन 11 लेटेस्ट मॉडल iPhone 12 सीरीज से पुरान जरूर है, लेकिन बावजूद इसके इसकी कीमत काफी उंची है। इस बार अमेज़न प्राइम डे सेल के दौरान ग्राहक इस शानदार फोन को खरीद सकेंगे। हालांकि इस समय ये फोन 52,900 रुपये में उपलब्ध है, जो कि पहले 69,900 रुपये थी। A13 बायोनिक चिपसेट द्वारा पावर्ड ये स्मार्टफोन डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें एक वाइड-एंगल और अल्ट्रावाइड एंगल लेंस डुअल-कैमरा सेटअप दिया गया है। 6.1-इंच रेटिना एलसीडी डिस्प्ले और वाटर रेजिस्टेंट डिज़ाइन इस फोन को और खास बनाता है। प्राइम डे सेल शुरू होने के बाद डिवाइस पर ज्यादा छूट मिलने की उम्मीद है।

Xiaomi के इन स्मार्टफोन पर मिलेगी छूट: 


Xiaomi ने हाल ही में Redmi Note 10S को लॉन्च किया था, इस फोन को भी इस सेल में लिस्ट किया जाएगा। इसके अलावा Redmi Note 10 Pro Max और Redmi Note 10 भी डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे। कंपनी ने Redmi 9A, Redmi 9 और Redmi 9 Power को क्रेजी डील्स के तहत लिस्ट किया है। वहीं एमआई 11एक्स 5जी और एमआई 10आई 5जी को भी प्राइम डे 2021 के लिए टीज किया गया है।


Samsung के ये फोन होंगे शामिल: 


सैमसंग के कुछ चुनिंदा मॉडल भी इस महासेल का हिस्सा बनेंगे। जानकारी के अनुसार अमेज़न प्राइम डे सेल में Galaxy सीरीज की M31s और M51 तो शामिल होंगे ही साथ ही M31 और M12 को क्रेजी डिल्स के तहत लिस्ट किया गया है। इसके अलावा गैलेक्सी M42 5G, M11 और पिछले साल लॉन्च हुई Note 20 की खरीद पर भी ग्राहक भारी बचत कर सकेंगे। 

Redmi के इस फोन पर होगी भारी बचत: 


Xiaomi ने इसी साल बाजार में रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। 20 हजार रुपये से कम कीमत में आने वाले स्मार्टफोंस की रेंज में ये खासा मशहूर है। ये फोन 120Hz AMOLED स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट दिया गया है। हालांकि ये 5G को सपोर्ट नहीं करता है, लेकिन यह 108MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड कैमरा, और 2MP डेप्थ कैमरा के साथ आता है। फिलहाल इसकी कीमत 19,999 रुपये है लेकिन 26 जुलाई से बिक्री शुरू होने पर कीमतों में गिरावट देखने की उम्मीद है।