Friday , February 10 2023

Flipkart पर भी आ रही मोबाइल सेल, हजारों की छूट पर मिलेंगे धांसू फोन

अमेजन की तरह Flipkart पर भी अगले हफ्ते सेल आने वाली है। फ्लिपकार्ट पर 25 जुलाई से 29 जुलाई तक Big Saving Days सेल का आयोजन होगा। इस दौरान कई शानदार स्मार्टफोन्स को भारी डिस्काउंट पर खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ICICI बैंक के कार्ड धारकों को 10 फीसदी का इंस्टेंट डिस्काउंट अलग से दिया जाएगा। फ्लिपकार्ट ने सेल में मिलने वाले कुछ शानदार ऑफर्स की झलक पेश की है। 

Poco X3 Pro पर 6,750 रुपये की छूट
सेल के दौरान पोको X3 Pro स्मार्टफोन को 6,750 रुपये की छूट पर खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत फिलहाल 23,999 रुपये है, जो छूट के बाद 17,249 रुपये में मिलेगा। इसमें ICICI बैंक का इस्टेंट डिस्काउंट भी शामिल है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले, 48 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा और 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

Apple iPhone पर छूट 
सेल के दौरान एप्पल के कई मॉडल्स को छूट पर खरीदा जा सकेगा। ग्राहकों के पास iPhone SE से लेकर iPhone XR, iPhone 12 और iPhone 12 Mini जैसे मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का मौका होगा। आईफोन 12 की वर्तमान कीमत 77,900 रुपये है। इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर कैमरा, 12MP का फ्रंट कैमरा और A14 Bionic प्रोसेसर जैसे फीचर्स मिलते हैं। 

इन फोन्स पर भी मिलेगा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट सेल में 7000mAh बैटरी वाले सैमसंग गैलेक्सी F62 स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदा जा सकेगा। फिलहाल इसकी कीमत 29,999 रुपये है। 23,999 रुपये कीमत वाला शाओमी Mi 11 Lite फ्लिपकार्ट सेल में 20,499 रुपये में मिलेगा। हाल ही में आया Infinix Note 10 Pro स्मार्टफोन सेल के दौरान 16,999 रुपये में उपलब्ध होगा। इसी तरह Gionee Max स्मार्टफोन सिर्फ 5,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।