Friday , February 10 2023

बाराबंकी: हाईवे पर अनियंत्रित होकर बैंक की बिल्डिंग में घुसा टैंकर, एक युवक की मौत

बहराइच हाईवे पर सोमवार की सुबह एक टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर बैंक की बिल्डिंग में जा घुसा। इस हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई जबकि आसपास अफरा-तफरी व्याप्त हो गई और लोगों में भगदड़ मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ आवश्यक कार्य में लगी है। रामनगर थाना क्षेत्र के बहराइच बाराबंकी हाईवे के फतेहपुर मोड़ पर एक टैंकर की स्टीयरिंग अनियंत्रित होकर भूमि विकास बैंक की बिल्डिंग में घुस गई।

जिससे बाइक सवार अमरेंद्र सिंह देव की गाड़ी उसी के नीचे आ गई और वह नीचे दब गया चीख-पुकार सुन आसपास के दुकानदार दौड़े और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दबे हुए व्यक्ति को निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।