Friday , February 10 2023

LIC हाउसिंग ने तरजीही शेयरों के आवंटन से जुड़े मुद्दे पर सैट से संपर्क किया

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने अपनी मूल कंपनी एलआईसी को 4.5 करोड़ से अधिक तरजीही शेयर आवंटित करने के कंपनी के प्रस्ताव के संबंध में प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) से संपर्क किया है। कंपनी को यह बताने के लिए कहा गया था कि एलआईसी को 4.54 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने के लिए तरजीही शेयरों का निर्गम मूल्य 514.25 रुपये किस तरह तय किया गया। 
     
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने शनिवार को बताया कि शेयर बाजार- बीएसई और एनएसई – तरजीही शेयरों के जरिए एलआईसी को अतिरिक्त हिस्सेदारी देकर कंपनी में 2,334.70 करोड़ रुपये की पूंजी लाने की जांच कर रहे हैं। शेयर बाजारों ने कंपनी से एलआईसी को इक्विटी शेयरों के तरजीही निर्गम के तहत मूल्य निर्धारण के दौरान आर्टिकल ऑफ एसोसिएशन (एओए) के प्रावधानों के अनुपालन के बारे में पूछा था।
     
एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने बीएसई और एनएसई को बताया कि उसने निर्गम का मूल्य तय करने के लिए एओए के प्रासंगिक प्रावधानों का पालन किया है।