Friday , February 10 2023

Confirm Rail Ticket बुक कराने में आ रही है दिक्कत तो अपनाएं ये तरीका घर बैठे सेकंड्स में हो जाएगी बुकिंग

फेस्टिवल सीजन आने में अब बस कुछ दिन बाकि हैं। वहीं दूसरी तरफ कोविड-19 के केसेस में कमी आने और वैक्सीनेशन होने के कारण कई कंपनियां भी ऑफिस खोलने का प्लान कर रही हैं। ऐसे में जो लोग अपने घर चले गए थे उन्हें अब जल्द वापस आना पड़ सकता है। इसी कारण आज हम आपके लिए कन्फर्म रेल टिकट से जुड़ी एक काम की खबर लेकर आए हैं, जिसके जरिए आप कही भी जाने के लिए आसानी से ट्रेन टिकट बुक कर पाएंगे। ऑनलाइन टिकट बुक (Online Ticket Book) करने के लिए ज्यादातर लोग IRCTC का इस्तेमाल करते हैं। टिकट भुगतान करने के लिए IRCTC कई ऑप्शन देता है। इन विकल्पों में कुछ ही समय पहले आईआरसीटीसी ई-वॉलेट (IRCTC e-Wallet) का ऑप्शन जुड़ा है।  IRCTC e-Wallet एक ऐसा सिस्टम है जिसमें एडवांस में पैसे जमा कर सकते हैं और टिकट बुकिंग के समय आसानी से भुगतान कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि सेकंड्स में टिकट बुक करने का स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस: 

IRCTC ई-वॉलेट से टिकट बुक कैसे करें 
>> इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी IRCTC आईडी लॉगइन करनी होगी।
>> इसके बाद जहां से ट्रेन बोर्ड करनी है और डेस्टिनेशन को सेलेक्ट करें। फिर तारीख सेलेक्ट करें।
>> इसके बाद जिस ट्रेन में टिकट करना उसे सेलेक्ट करें और Book Now पर क्लिक करें। डिटेल्स को रिव्यू करें और कैप्चा कोड डालें। फिर पेमेंट विकल्प पर जाएं।
>> यहां आपको पेमेंट गेटवे के अंदर IRCTC ई-वॉलेट पर क्लिक करना होगा। फिर ट्रांजेक्शन पावसर्ड डालना होगा।
>> इसके बाद आपको कंफर्मेशन पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। यहां आपको OTP डालना होगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा। बस इसके बाद आपका पेमेंट ई-वॉलेट से हो जाएगा। 

IRCTC ई-वॉलेट कैसे पैसे डालें 
1) ई-वॉलेट बनाने के लिए आपको सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाना है। फिर अपनी आईडी से लॉगइन करें। लॉगइन करने के बाद आपको IRCTC के ई-वॉलेट पर जाना है।

2) यहां आपको ‘IRCTC e-Wallet Register Now’ ऑप्शन  मिलेगा, इस पर क्लिक करें।

3) अब एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपसे आपके पैन कार्ड और आधारकार्ड कि डिटेल्स मांगी जाएगी।

4) जब आप ये जानकरी भर लेंगे और आपकी सारी डिटेल्स वेरीफाई हो जाएंगी। तब आपको 50 रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस देनी होगी। इसके बाद आप अपने बैंक से ई-वॉलेट को लिंक कर सकते हैं।

5) इस वॉलेट में आप कम से 100 रुपये रखने होंगे और ज्यादा से ज्यादा आप 10,000 रुपये रख सकते हैं।

6) आईआरसीटीसी ई-वॉलेट खाते की जमा राशि की स्थिति के लिए बाईं नेविगेशन पट्टी पर ‘DEPOSIT HISTORY’ लिंक पर क्लिक करें। पासवर्ड प्रोफाइल इंटर करें और ‘गो’ पर क्लिक करें। ध्यान दें कि अगर आप अपने बैंक से ई-वॉलेट में रुपये ट्रांसफर कर देते हैं तो आप वापस उसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।