Friday , February 10 2023

मेरठ : हॉलमार्किंग कानून : सजा-माल जब्ती को लेकर सर्राफा व्यापारियों में आक्रोश

एचयूआईडी प्रावधानों एवं स्टॉक डिक्लेरेशन, हॉलमार्किंग कानून में सर्राफा व्यापारियों पर सजा के एवं माल जब्ती के प्रावधानों के खिलाफ एशिया की प्रमुख मेरठ सर्राफा मंडी से व्यापारियों ने आवाज बुलंद की है। गुरुवार को सर्राफा व्यापारियों ने सांसद राजेंद्र अग्रवाल को ज्ञापन दिया।

मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन ने एचयूआईडी प्रावधानों एवं स्टॉक डिक्लेरेशन, हॉलमार्किंग कानून में सर्राफा व्यापारियों पर सजा के एवं माल जब्ती के प्रावधानों के खिलाफ आवाज उठाई है। अध्यक्ष प्रदीप कुमार अग्रवाल और महामंत्री विजय आनंद आनंद अग्रवाल के नेतृत्व में सर्राफा व्यापारियों और एसोसिशन पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल गुरुवार सुबह सांसद राजेंद्र अग्रवाल के आवास पर पहुंचा। उनसे मुलाकात की। सर्राफा व्यापारियों ने सांसद को ज्ञापन दिया और अपनी समस्याओं से उनको अवगत कराया।

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि एचयूआईडी प्रावधानों एवं स्टॉक डिक्लेरेशन, हॉलमार्किंग कानून में सर्राफा व्यापारियों पर सजा के एवं माल जब्ती के प्रावधान व्यापारियों के हित में नहीं है। ऐसे में व्यापार और व्यापारी दोनों बर्बाद होंगे। इसे वापस लिया जाए और संशोधन के साथ लागू किया जाए। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सर्राफा व्यापारियों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र अति शीघ्र उचित स्तर पर बात कर समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा।