Thursday , February 9 2023

सियासत वही अंदाज नया, बसपा ने बदला ब्राह्मण सम्‍मेलन का नाम, 2007 दोहराने की कोशिश

उत्‍तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र बसपा ने ब्राह्मण कार्ड खेल दिया है। पार्टी पूरे प्रदेश में ब्राह्मण सम्‍मेलन का आयोजन करने जा रही है। दरअसल, बसपा को उम्‍मीद है कि वर्तमान परिस्थितियों में ब्राह्मण समाज को साथ लाकर उत्‍तर प्रदेश में 2007 का इतिहास दुहराया जा सकता है लेकिन पार्टी की तरफ से इस बार एक बड़ा बदलाव किया गया है। इस बार पार्टी ने इसे ब्राह्मण सम्‍मेलन की बजाए ‘प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्‍मान विचार गोष्‍ठी’ का नाम दिया है। यानी सियासत वही है लेकिन अंदाज नया है। गौरतलब है कि बसपा ने 2007 में ब्राह्मण समाज को साथ लेकर सूबे की सियासत में पहली बार सोशल इंजीनियरिंग जैसी शब्‍दवली प्रचलित की थी जिसके नतीजे में उसकी पूर्ण बहुमत की सरकार बनी थी। 

यूपी में ब्राह्मण वोट बैंक को साधने के लिए के लिए प्रबुद्ध वर्ग संवाद सुरक्षा सम्‍मान विचार गोष्‍ठी के नाम से बसपा 23 जुलाई से अयोध्‍या से अपना अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत आज बसपा महासचिव और राज्‍यसभा सांसद सतीश मिश्रा कई कार्यक्रमों में  शिरकत करेंगे। सतीश चंद्र मिश्र सुबह हनुमान गढ़ी पहुंचकर बजरंगबली के दर्शन करेंगे। इसके बाद रामजन्म भूमि जाकर प्रभु श्री रामलला का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद वह सरयू नदी के तट पर पहुंचकर सौ लीटर दूध से बकायदा मंत्रोच्‍चार के बीच दुग्‍धाभिषेक करेंगे। वह सरयू आरती में भी शामिल होंगे। सतीश मिश्रा का अयोध्‍या के साधु संन्‍यासियों से मिलकर आशीर्वाद लेने का भी कार्यक्रम है। वह लगभग 12 बजे तारा रेसार्ट पहुंचकर प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी में शामिल होंगें और वर्तमान परिवेश में इस वर्ग के सम्मान, सुरक्षा व तरक्की कैसे हो, इस पर चर्चा करेंगे। अयोध्या के बाद 24 व 25 जुलाई को अंबेडकरनगर, 26 को प्रयागराज, 27 को कौशांबी, 28 को प्रतापगढ़ और 29 को सुल्तानपुर में सम्मेलन होगा।

सभी 75 जिलों में जाएंगे सतीश मिश्रा
बसपा सुप्रीमो मायावती ने वर्ष 2006 की तरह एक बार फिर सतीश चंद्र मिश्र को पार्टी के साथ ब्राह्मणों के साथ प्रबुद्ध वर्ग को जोड़ने की जिम्मेदारी दी है। बसपा के साथ इस वर्ग को जोड़ने के लिए इसे प्रदेश के सभी 75 जिलों में आयोजित किया जाएगा। वह प्रदेश के सभी 75 जिलों में जाएंगे और विचार-गोष्ठी करेंगे।