Friday , February 10 2023

Zomato की आज होगी शेयर बाजार में लिस्टिंग, नौ हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में 38 गुना अधिक बोलियां मिली थीं

ऐप आधारित फूड आर्डर लेने और वितरण करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर शुक्रवार यानी आज शेयर बाजार में लिस्ट होंगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार बाजार में यह अगले सप्ताह खुलने वाला था।  कंपनी को पिछले सप्ताह नौ हजार करोड़ रुपये के आईपीओ में 38 गुना अधिक बोलियां मिली थीं। Zomato के BSE और NSE में दमदार शुरुआत करने की उम्मीद है। शेयर बाजार के जानकारों के मुताबिक, जोमैटो के शेयर करीब 35 से 40 फीसदी लिस्टिंग गेन पर लिस्ट हो सकते हैं। ग्रे मार्केट में Zomato के शेयर लगभग ₹27 के प्रीमियम पर बोली लगा रहे हैं, जिससे लिस्टिंग में बड़े मुनाफे की संभावना का संकेत मिल रहे हैं।

मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर

सूत्रों ने बताया कि ने जोमैटो ने पहले 23 से 27 जुलाई के बीच शेयर को सूचीबद्ध किए जाने का संकेत दिया था। इसके बाद कंपनी ने अब शुक्रवार को शेयर सूचीबद्ध करने का निर्णय किया है।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ने एक अधिसूचना में कहा, “शुक्रवार यानी 23 जुलाई, 2021 से जोमैटो के इक्विटी शेयर को सूचीबद्ध किया जाएगा और खरीद-फरोख्त के लिए दिखिल किया जाएगा। इसे समूह ‘ बी में रखा जाएगा।” कंपनी ने प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 72 से 76 रुपये प्रति शेयर रखा था। इसे मार्च, 2020 के बाद का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। 

640 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन

योग्य संस्थागत निवेशकों (क्यूआईबी) ने अपने लिए आरक्षित हिस्से की तुलना में 52 प्रतिशत अधिक बोलियां लगाई। जबकि गैर संस्थागत निवेशकों ने 19.43 करोड़ शेयरों की तुलना में 640 करोड़ शेयरों के लिए आवेदन दिए। खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों ने अपने लिए आरक्षित 12.95 करोड़ शेयरों के मुकाबले कुल 7.45 गुना अधिक बोलियां लगाईं।
कंपनी को हालांकि कर्मचारियों के हिस्से के रूप में अलग रखे 65 लाख शेयरों के लिए केवल 62 प्रतिशत आवेदान प्राप्त हुए थे। आईपीओ आवेदन देने के लिए बुधवार से खुला था और शुक्रवार को बंद हो गया। जोमैटो को इस आईपीओ के हिसाब से 64,365 करोड़ रुपये की कंपनी आंका जाएगा।