Friday , February 10 2023

एक साल में इस कंपनी के शेयर ने 1 लाख रुपये को बना दिया पौने 7 लाख

Multibagger stocks 2021:  एक लाख रुपये केवल एक साल में कैसे पौने 7 लाख बन जाते हैं? इस सवाल का जवाब बेहद आसान है। अगर आप रिस्क उठाने के साथ-साथ धैर्य रखना जानते हैं तो एक साल में आपका पैसा डबल, ट्रिपल या कई गुना हो सकता है। साल 2021 के कई ऐसे स्टॉक्स हैं, जिन्होंने अपने शेयर धारकों को 100 प्रतिशत से अधिक रिटर्न दिया है। हालांकि, अगर हम 2021 में मल्टीबैगर शेयरों की सूची को देखें, तो ऐसे कई स्टॉक हैं, जिन्होंने बहुत अधिक रिटर्न दिया है। एचएफसीएल ऐसे शेयरों में से एक है।  इस टेलीकॉम कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में अपने शेयरहोल्डर्स को 500 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है। इस अवधि में एचएफसीएल के शेयर की कीमत ₹12.90 से उछलकर ₹77.05  (22 जुलाई 2021 को दोपहर 1:06 बजे) तक पहुंच गई। यानी 500 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न।

HFCL शेयर प्राइस हिस्ट्री

वैसे तो HFCL के शेयरों में पिछले 5 सेशन में 2.52 फीसद की गिरावट आई है, लेकिन पिछले एक महीने का रिकॉर्ड देखें तो  यह अपने निवेशकों को 16 फीसद का रिटर्न दे चुका है। एक महीने पहले इसकी कीमत  ₹66.80 रुपये थी, जो अब बढ़कर  ₹77.05 रुपये पर पहुंच गई है। अगर पिछले छह महीने की बात करें तो  HFCL के शेयरों में 151 फीसद का उछाल आया है। छह महीने में यह ₹30.85 से  ₹77.05 पर पहुंच गया। एक साल पहले इसकी कीमत 12.90 रुपये थी।

निवेशक हुए ऐसे मालामाल

  • अगर किसी ने HFCL के शेयरों में एक महीने पहले एक लाख रुपया लगाया होगा तो उसके पैसे अब 1.16 रुपये हो गए होंगे। 
  • इसी तरह अगर किसी निवेशक ने HFCL के शेयरों में 6 महीने पहले एक लाख रुपया लगाया होगा तो उसके पैसे अब ₹2.51 लाख हो गए होंगे।
  •  और अगर किसी ने एक साल पहले HFCL में 1 लाख रुपये का निवेश किया है तो उसका एक लाख अब 6 लाख 78000 हो चुके हैं।