Friday , February 10 2023

अमेरिका के गोल्फर ब्रायसन डिचैम्ब्यू टोक्यो रवाना होने से पहले निकले कोरोना पॉजिटिव

एस ओपन विजेता अमेरिकी गोल्फर ब्रायसन डिचैम्ब्यू टोक्यो ओलंपिक के लिए रवाना होने से पहले कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उन्होंने टीम से नाम वापिस ले लिया है। पिछले साल मेजर टूर्नामेंट जीतने वाले ब्रायसन की प्रोटाकॉल के तहत कोरोना जांच की गई थी और उनका नतीजा पॉजिटिव आया।टीम में उनकी जगह पैट्रिक रीड लेंगे। टोक्यो ओलंपिक में गोल्फ स्पर्धा गुरुवार से शुरू होगी। रीड पुरुष गोल्फ में दो बार के ओलंपियन हैं और रियो ओलंपिक भी खेल चुके हैं।