Thursday , January 26 2023

IND vs ENG: डरहम में भारतीय टीम के साथ जुड़े ऋद्धिमान साहा,अभिमन्यु ईश्वरन और गेंदबाजी कोच भरत अरुण

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 4 अगस्त से शुरू हो रही है। भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरुण, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और स्टैंडबाय बाई बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन शनिवार को डरहम में भारतीय टीम के साथ जुड़ गए। लंदन में अपना क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ये तीनों भारतीय टीम के साथ जुड़ गए। ये तीनों थ्रोडाउन एक्सपर्ट दयानंद गरनी के निकट संपर्क में आए थे। दयानंद को 14 जुलाई को कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था। यूके के कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक इन्हें 10 दिन आइसोलेशन में बिताने पड़े। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई ने ट्विटर पर लिखा,’आपकी वापसी अच्छी लगी। टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच बी अरुण, ऋद्धिमान साहा और अभिमन्यु ईश्वरन डरहम में टीम से जुड़ गए हैं।’ इससे पहले ऋषभ पंत का टीम से जुड़ने पर स्वागत किया गया था। टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने उनके भव्य स्वागत की व्यवस्था की थी। अपने  क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद वो टीम इंडिया से जुड़े थे। पंत इंग्लैंड गए भारतीय दल के पहले सदस्य थे, जो कोविड की चपेट में आए थे। इसी वजह से वो सिलेक्ट काउंटी इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच नहीं खेल पाए थे।ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी और शतक जड़ था। भगत अरुण, ऋद्धिमान साहा और अभिमन्यु ने ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया। अब ये दोनों खिलाड़ी ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ 4 अगस्त से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए चयन के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि गरनी के बारे में कोई खबर नहीं है। भारत इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले खिलाड़ियों की चोट से जूझ रहा है। आवेश खान वॉशिंगटन सुंदर और शुभमन गिल पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं।