Friday , February 10 2023

ncome Tax Day: SBI अपने ग्राहकों को दे रहा है सिर्फ 199 रुपये में CA की सुविधा, जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ

आज आयकर दिवस है। इस मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को विशेष सुविधा दे रहा है। बैंक ने ट्वीट करते हुए लिखा की ग्राहक आज Yono App पर Tax2win के जरिए अपना रिटर्न मुफ्त में दाखिल कर सकेंगे। इसके अलावा अगर आपको रिटर्न दाखिल करते वक्त चार्टेड अकाउंटेंट की सुविधा चाहिए तो मात्र 199 रुपये ही इसके लिए खर्च करने पड़ेंगे। आपको बता दें, सामान्य दिनों में CA की फीस 549 रुपये होती है, लेकिन आयकर दिवस के मौके पर विशेष छूट दी जा रही है। 

स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका 

Tax2win करदाताओं के लिए एक ई-फाइलिंग प्लेटफाॅर्म है। इसका जरिए आसानी से टैक्स भरा जा सकता है। SBI का टैक्स टू विन के साथ हुए समझौते की वजह से सुविधा योनो पर भी मिल रही है। आइए जानते हैं कि कैसे आप इसका उपयोग कर सकते हैं- 

1- SBI YONO एप पर लाॅगइन करें। 

2- Shop and Order के विकल्प पर जैसे ही क्लिक करेंगे एक नया पेज खुल जाएगा। वहां View All पर क्लिक करें। 

3- View All पर क्लिक करने के बाद Tax and Investment विकल्प दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आप Tax2win ऑप्शन दिखेगा। 

4- Tax2Win पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। यहीं आपको फाइल आरटीआर और CA का ऑप्शन दिखेगा। आप CA के विकल्प को चुनकर इसका ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

आयकर दिवस का क्या है इतिहास 

साल 2020 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इस दिन को आयकर दिवस मनाना शुरू किया था। पिछले इसे शुरू करने की एक खास वजह भी थी। तब आयकर विभाग 150 साल पूरे हो गए थे। 1860 में जब भारत ब्रिटिशर्स के द्वारा इसको शुरुआत हुई थी।