Friday , February 10 2023

जर्मनी: टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को पाबंदियों का सामना करने की चेतावनी

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के चीफ ऑफ स्टाफ हेल्गे ब्राउन ने कहा कि अगर आगामी महीनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं तो टीका न लगवाने वाले लोगों के लिए पाबंदियां अनिवार्य हो सकती है। ब्राउन ने अखबार ‘बिल्ड एम सोनटैग को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि जर्मनी में कोरोना वायरस के संबंध में और कोई लॉकडाउन नहीं लगेगा।

उन्होंने कहा कि टीका न लगवाने वाले लोगों को रेस्त्रां, सिनेमाघरों और स्टेडियमों में प्रवेश करने से रोका जा सकता है क्योंकि उनके रहने से संक्रमण का खतरा बहुत अधिक होगा। उन्होंने कहा कि टीका लगवाना गंभीर बीमारी से रक्षा के लिए महत्वपूर्ण है और टीका लगवा चुके लोगों के पास निश्चित तौर पर टीका नहीं लगवाने वाले लोगों के मुकाबले अधिक आजादी होगी। 

ब्राउन ने कहा कि ऐसी नीतियां कानूनी होगी क्योंकि देश पर अपने नागरिकों के स्वास्थ्य की रक्षा करने की जिम्मेदारी है। जर्मनी में टीकाकरण की प्रक्रिया हाल के हफ्तों में धीमी हो गयी है जिससे यह चर्चा शुरू हो गयी है कि उन लोगों को टीका लगवाने के लिए कैसे प्रेरित किया जाए जिन्होंने अभी तक टीके नहीं लगवाए हैं। जर्मनी की 60 प्रतिशत से अधिक आबादी ने टीके की कम से कम एक खुराक ले ली है जबकि 49 प्रतिशत आबादी ने दोनों खुराक ले ली है।