Friday , February 10 2023

ANM फर्जी बहाली मामला: कोरोना काल में जालसाजों ने करा दीं फर्जी नियुक्तियां, सचिवालय थाने में FIR दर्ज

बिहार में कोरोना काल के दौरान हो रही नई नियुक्तियों के बीच असामाजिक तत्वों द्वारा बार-बार फर्जी बहाली कराने का प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. कौशल कुमार ने जिलों को 94 एएनएम के फर्जी आवंटन के खिलाफ सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। यह दूसरा मामला है जब फर्जी बहाली के प्रयासों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। असामाजिक तत्वों ने स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से 3.06.2021 को जारी आदेश से 94 एएनएम की नियमित नियुक्ति का प्रयास किया था। इस नियुक्ति का खंडन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया गया है और इसे पूरी तरह फर्जी बताया गया है।

27 मई के फर्जी आदेश से भी किया गया था प्रयास

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ. कौशल कुमार के अनुसार 27 मई 2021 के फर्जी आदेश से भी इसके पूर्व असामाजिक तत्वों की ओर से एएनएम नर्सिंग की नियमित नियुक्ति कराने का प्रयास किया गया था। इसके खिलाफ भी सचिवालय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। डॉ. कुमार ने कहा कि कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बार-बार असामाजिक तत्वों की ओर से इस प्रकार का दु:साहस किया जा रहा है। उन्होंने सचिवालय थाना प्रभारी को लिखे पत्र में ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।