Friday , July 14 2023

Tokyo Olympics 2020: शरत कमल के हारने के साथ ही भारत की टेबल टेनिस में चुनौती समाप्त

अचंता शरत कमल की मंगलवार को यहां तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और वर्ल्ड चैंपियन मा लांग से हार के साथ भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गई। शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 से मात मिली।मां लांग ने उन्हें 7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11 से हराया। शरत और मनिका बत्रा मिक्स्ड डबल्स में पहले ही बाहर हो गए थे। मनिका भी महिला सिंगल्स में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने सिंगल मैचों में शुरू में ही हार गये थे।