भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में कुछ ऐसा हुआ कि फैन्स को महेंद्र सिंह धोनी की याद आ गई। दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच कोलंबो के एम प्रेमदासा स्टेडियम में खेला गया, जिसे श्रीलंका ने चार विकेट से अपने नाम कर लिया। श्रीलंका के बैटिंग ऑलराउंडर वनिंदु हसरंगा ने अपनी गेंदबाजी के दौरान स्टंप की ओर बिना देखे एकदम सटीक थ्रो किया, जिससे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर रहे धोनी की याद ताजा हो गई। हालांकि हसरंगा के इस थ्रो से टीम इंडिया को कोई नुकसान नहीं हुआ क्योंकि तब तक नीतीश राणा क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे। भारतीय पारी का 19वां ओवर वनिंदु हसरंगा फेंकने आए। हसरंगा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर भुवनेश्वर कुमार ने स्ट्रेट शॉट खेला और रन के लिए भाग पड़े, नॉन स्ट्राइकर एंड पर नीतीश राणा थे। भुवी और राणा ने पहला रन तेजी से पूरा किया और दूसरे रन के लिए भाग पड़े। बाउंड्री से बॉलिंग एंड पर थ्रो आया, जहां हसरंगा खड़े थे, उन्होंने बॉल कलेक्ट की और स्टंप की ओर बिना देखे ही गेंद फेंक दी और गेंद जाकर स्टंप पर ही लगी। नीतीश तब तक क्रीज के अंदर पहुंच चुके थे, तो भारत तो इसका कोई नुकसान नहीं हुआ। ऐसा ही कारनाम महेंद्र सिंह धोनी भी एक बार कर चुके हैं। धोनी ने यह कारनामा रांची में अपने होमग्राउंड पर न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। मैच की बात करें तो श्रीलंका ने टॉस जीता और एक बार फिर भारतीय टीम को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। शिखर धवन ने 40 रनों की पारी तो खेली, लेकिन इसके लिए 42 गेंदों का सामना किया। जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। सीरीज का निर्णायक मैच आज खेला जाना है।
सम्बंधित समाचार
केडीए ने दो साल बाद लौटाया मूलधन, 10 लाख ब्याज भी देने का आदेश
September 23, 2022