हावड़ा और कोलकाता में भीषण जलजमाव के कारण काठगोदाम हावड़ा सहित 5 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है। एक और दो अगस्त को अपने गंतव्य से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली इन ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने दी।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने कहा कि पूर्व रेलवे के हावड़ा एवं कोलकाता क्षेत्र में भारी वर्षा से होने वाले जल-जमाव के कारण संरक्षा के मद्देनजर एक और दो अगस्त को अपने गंतव्य से खुलकर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने अथवा खुलने/पहुंचने वाली 05 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।
इन ट्रेनों का परिचालन किया गया है रद्द
- 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02339 हावड़ा-धनबाद स्पेशल।
- 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03387 हावड़ा-धनबाद स्पेशल।
- 01.08.2021 एवं 02.08.2021 को धनबाद से खुलने वाली 02340 धनबाद-हावड़ा स्पेशल।
- 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02351 हावड़ा-राजेंद्रनगर टर्मिनल स्पेशल।
- 02.08.2021 को प्रयागराज रामबाग से खुलने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा स्पेशल।
- 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग स्पेशल।
- 04.08.2021 को बाड़मेर से खुलने वाली 02324 बाड़मेर-हावड़ा स्पेशल।
- 03.08.2021 को योग नगरी ऋषिकेश से खुलने वाली 03010 योग नगरी ऋषिकेश-हावड़ा स्पेशल।
- 01.08.2021 को हावड़ा से खुलने वाली 03009 हावड़ा-योग नगरी ऋषिकेश स्पेशल।
- 01.08.2021 को काठगोदाम से खुलने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा स्पेशल।