Monday , July 10 2023

SBI का मॉनसून धमाका, 31 अगस्त तक के लिए होम लोन पर मिली ये राहत

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बैंक ने अपने ग्राहकों के होम लोन की प्रोसेसिंग फीस को माफ कर दिया है। बैंक की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 31 अगस्त तक होम लोन की प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी। बैंक ने इसे मॉनसून धमाका ऑफर नाम दिया है। बहरहाल, ये उन ग्राहकों के लिए राहत की खबर है, जो घर खरीदने के लिए होम लोन लेना चाहते हैं। कैसे मिलेगी राहत: प्रोसेसिंग फीस, लोन का वो शुल्क होता है, जिसका भुगतान कर्ज लेने के साथ ही करना होता है। होम लोन का करीब 0.40 फीसदी प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा होता है। ये एक तरह से ग्राहकों के लिए बोझ की तरह है। अब एसबीआई के नए फैसले के बाद ग्राहक जब होम लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो उन्हें प्रोसेसिंग फीस नहीं देनी होगी। जाहिर सी बात है कि ग्राहकों का बोझ कम होगा।होम लोन की ब्याज दर : आपको यहां बता दें कि एसबीआई के होम लोन की ब्याज दर की शुरुआत 6.70 फीसदी सालाना से होती है। लोन पर ब्याज की दर कई बातों पर निर्भर करती है। मसलन, ग्राहक के सिबिल स्कोर या लोन की रकम के आधार पर निर्धारित होता है। एसबीआई की ओर से होम लोन के आवेदन के लिए योनो ऐप का इस्तेमाल करने पर कई तरह के ऑफर दिए जाते हैं। इनमें से एक प्रोसेसिंग फीस में छूट का ऑफर है।