Monday , July 10 2023

Bank Holiday August 2021: जल्दी से निपटा लें अपने काम, अगस्त में कई दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Bank Holiday August 2021: त्यौहारों का सीजन एक बार फिर से शुरू हो रहा है। जिसकी वजह से बैंक 15 दिन अगस्त में बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपका बैंक में कोई जरूरी काम रहे तो छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें, जिससे आपको बैंक से निराश होकर वापस ना आना पड़े। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया हर महीने की छुट्टियों की पूरी लिस्ट जारी करता है। आइए जानते हैं कि अगस्त में कब-कब बैंक बंद रहेंगे। 

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी छुट्टियों के अनुसार अगस्त में 8 कार्य दिवस ऐसे हैं जिस दिन छुट्टी रहेगी। इसके अलावा जबकि सात साप्ताहिक छुट्टियां रहेंगी। महीने के पहले दिन ही रविवार के कारण बैंक नहीं खुलेंगे। जबकि 13 अगस्त को पहली Patriot’s Day की वजह से इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। 14 अगस्त को दूसरा शनिवार, 15 अगस्त को रविवार और 16 अगस्त को पारसी न्यू ईयर पर बैंक बंद रहेंगे। आइए देखतें कि कब-कब अगस्त में बैंक बंद रहेंगे। 

छुट्टियों की पूरी लिस्ट

1 अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी 

8- अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी 

13 अगस्त- Patriots Day – शुक्रवार- इम्फाल में बैंक बंद रहेंगे। 

14 अगस्त- दूसरा शनिवार बैंक बंद रहेंगे। 

15 अगस्त- रविवार साप्ताहिक छुट्टी। 

16 अगस्त- पारसी न्यू ईयर- मुंबई, नागपुर और बेलापुर में बैंक बंद रहेंगे।

19 अगस्त- मुहर्रम की छुट्टी- अगरतला, अहमदाबाद, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, न्यू दिल्ली, पटना, श्रीनगर, रायपुर में बैंक बंद रहेंगे। 

20 अगस्त- मुहर्रम और ओनम त्योहार के कारण बेंगलुरू, चेन्नई, कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 

21 अगस्त- थिरुओनम की वजह से कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

22 अगस्त- रविवार – साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। 

23 अगस्त- श्री नारायण गुरू जयन्ती- कोच्चि और तिरूअनंनतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।

28 अगस्त – महीने का चौथा शनिवार, इस दिन भी बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी। 

29 अगस्त – रविवार- साप्ताहिक छुट्टी 

30 अगस्त- जन्माष्टमी, कृष्ण जयन्ती के कारण अहमदाबाद, चेन्नई, देहरादून गंगटोक, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पणजी, पटना रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला में बैंक बंद रहेंगे। 

31 अगस्त: श्री कृष्ण की वजह से हैदराबाद में इस दिन बैंक नहीं खुलेंगे।