दिल्ली पुलिस ने लोन दिलाने के बहाने ठगी करने के आरोपी एक फिल्म प्रड्यूसर को उत्तर प्रदेश के मथुरा से गिरफ्तार किया है। आरोपी प्रड्यूसर की पहचान अजय यादव के तौर पर हुई है। आरोप है कि अजय यादव ने 65 करोड़ रुपये का लोन दिलाने के बहाने दिल्ली के एक व्यवसायी को 32 लाख रुपये ठग लिए थे। आरोपी ने इसी तरह कई कारोबारियों को ठगा था और वह 2015 से फरार था। दिल्ली पुलिस अजय यादव से पूछताछ कर उसकी ठगी के शिकार हुए लोगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने अजय यादव को 2012 में भी गिरफ्तार किया था। उन्हें 2001 और 2002 में धोखाधड़ी के दो मामलों में भगोड़ा भी घोषित किया गया था। उस वक्त उन पर उनके साथी आर.के. वाधवा द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया था। यादव ने कथित तौर पर फर्जी शेयर प्रमाणपत्र बनाए थे और उन्हें अवैध रूप से बेचा था। वाधवा ने उनके खिलाफ चेक बुक चोरी और दुरुपयोग का मामला भी दर्ज कराया था।
उन्होंने अपने साथी के जाली चेक के माध्यम से रकम का गबन करके अपने ही साथी को धोखा देना शुरू कर दिया था और फिर दूसरों के साथ भी इस तरह का अपराध करते रहे। वह 2007 में दिल्ली से फरार हो गए और अंधेरी पश्चिम में रहने लगे थे।बता दें कि, अजय यादव एक भारतीय फिल्म निर्देशक/निर्माता हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी सिनेमा में सक्रिय हैं। अजय कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह मथुरा के रहने वाले हैं, कॉमर्स ग्रेजुएट हैं और 1998 में पश्चिम एशिया में सब्जियों और फलों के एक्सपोर्ट का व्यवसाय शुरू करने के लिए दिल्ली आए थे।