ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि भारतीय की फास्ट बॉलिंग डिपार्टमेंट में इतनी प्रतिभा है कि वे मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे टॉप गेंदबाजों की जगह ले सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के इस महान खिलाड़ी को लगता है कि हाल के सालों में भारत की सफलता के लिए बेंच स्ट्रेंथ महत्वपूर्ण रही है। ली ने कहा कि, ‘भारतीय बॉलिंग आक्रमण के बारे में मैं एक शब्द कह सकता हूं कि वह शानदार हैं।’उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की वेबसाइट से कहा, ‘उनके पास अनुभवी गेंदबाज हैं और कुछ अच्छे युवा खिलाड़ी हैं। उनके गेंदबाजों के पास अच्छी स्पीड है और वे उत्साह और आत्मविश्वास से भरे हैं। युवा गेंदबाज शमी और बुमराह की जगह लेने के लिए तैयार हैं। यह ऐसी चीज है जिससे भारत अगले 10, 15 या 20 सालों तक अच्छा प्रदर्शन कर सकता है।’भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले आयोजन में फाइनल में जगह बनाने के बाद 2021-23 सीजन का आगाज चार अगस्त से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से करेगी। ली ने कहा कि, ‘एक टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए बेंच स्ट्रेंथ महत्वपूर्ण है और ऑस्ट्रेलिया में भारत का प्रदर्शन इसका प्रमाण है।’ उन्होंने कहा कि, ‘टीमें अब सिर्फ 11 खिलाड़ियों से नहीं बनती हैं। उसके लिए 16-17 खिलाड़ियों के अलावा कुछ अन्य खिलाड़ी भी होने चाहिए जो किसी भी समय विश्व स्तर के मैचों के लिए तैयार हों।’