Friday , February 10 2023

सोना 6000 रुपये सस्ता, पिछले 3 अगस्त के मुकाबले चांदी 2772 रुपये महंगी, चेक करें आज के रेट्स

Gold Price Today 3, Aug 2021 :  आज सर्राफा बाजारों में वैसे तेा सोने की कीमत में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है, लेकिन अगर पिछले 3 अगस्त से आज के रेट की तुलना करें तो यह करीब 6000 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता है। तीन अगस्त 2020 को सोने का हाजिर भाव 53976 रुपये था और आज केवल 48044 रुपये है। इसके उलट आज चांदी पिछले 3 अगस्त के मुकाबले 2772 रुपये प्रति किलो महंगी है। एक साल में चांदी 64770 से 67906 रुपये पर पहुंच गई है।इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ताजा रेट्स के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में सोमवार के मुकाबले 24 कैरेट सोना महज 10 रुपये ऊपर खुला, वहीं चांदी 364 रुपये प्रति किलो के नुकसान के साथ खुली। जहां तक 23 कैरेट गोल्ड की बात है तो इसकी कीमत अब 47852 रुपये पर पहुंच गई है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड का भाव 44008 और 18 कैरेट 36033 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। जबकि, 14 कैरेट का भाव है 28106 रुपये। वहीं, सोना अपने ऑल टाइम हाई 56254 रुपये से  करीब 8200 रुपये सस्ता है। बता दें, इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 3 अगस्त 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

धातु3 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)2 अगस्त का रेट (रुपये/10 ग्राम)रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)
Gold 999 (24 कैरेट)480444803410
Gold 995 (23 कैरेट)478524784210
Gold 916 (22 कैरेट)44008439999
Gold 750 (18 कैरेट)36033360267
Gold 585 ( 14 कैरेट)28106281006
Silver 9996754267906-364

स्रोत: आईबीजीए

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।