Friday , February 10 2023

Jabalpur Crime News : फर्जी पत्रकारों की ब्लैकमेलर गैंग पर एक और एफआइआर, रिमांड पर लेने पुलिस तैयार

जबलपुर :राशन दुकान संचालक से डेढ़ लाख रुपये अवैध वसूली के प्रयास में फर्जी पत्रकारों की ब्लैकमेलर गैंग पर सातवीं एफआइआर दर्ज की गई है। संजीवनी नगर पुलिस एफआइआर दर्ज कर आरोपितों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की तैयारी कर रही है। गैंग के सदस्यों संतोष जैन, जेपी सिंह, बादल पटेल के खिलाफ संजीवनी नगर पुलिस ने धारा 384, 506, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। संजीवनी नगर थाना प्रभारी भूमेश्वरी चौहान ने बताया कि वीरेंद्र पुरी वार्ड ताकिया मोहल्ला निवासी दीपक जायसवाल परसवाड़ा में राशन दुकान का संचालन करते हैं। दुकान का आवंटन उनके दोस्त अजय अवस्थी की पत्नी प्रीति के नाम है। 24 जनवरी को राशन दुकान में केरोसिन की खेप आई थी। केरोसिन का भंडारण करने के बाद फर्जी पत्रकारों की गैंग राशन दुकान व गोदाम पहुंची। जहां दीपक जायसवाल मौजूद नहीं था। संतोष जैन ने मोबाइल पर उससे संपर्क कर धमकी दी। केरोसिन की कालाबाजारी का आरोप लगाकर अधिकारियों से बचाने के लिए डेढ़ लाख रुपये की मांग की। उसने जेपी सिंह से भी मोबाइल पर बात कराई। फर्जी पत्रकारों ने मामला सेटल करने के लिए डेढ़ लाख रुपये मांगे। गैंग से हुई बातचीत की आडियो रिकार्डिंग शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपी है। विदित हो कि गैंग से प्रताडि़त तमाम लोग पुलिस थानों तथा अधिकारियों के पास पहुंच रहे हैं। तमाम शिकायतों में पुलिस ने शिकायतकर्ताओं का नाम गुप्त रखते हुए जांच शुरू की है।

चाकू मारकर कार में तोड़फोड़ : चाकू से हमला करने वाले दो बदमाशों को गोराबाजार पुलिस ने पकड़ लिया है तथा तीसरे की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि धोबीघाट निवासी करन चौधरी सदर चौपाटी में नौकरी करता है। विगत रात वह अपने दोस्त शिवा काकोडिया के साथ कार से सामान लेकर धोबीघाट निवासी मनीष जायसवाल के घर पहुंचा। घर के बाहर वह पट्टी पर बैठा था तभी रोशन ठाकुर निवासी पेंटीनाका सदर, राजेश यादव उर्फ बग्घा निवासी टेमर तथा सचिन धानुक उर्फ बच्चा निवासी पेंटीनाका सदर वहां मोटरसाइकिल से पहुंचे और जातिगत अपमानित करते हुए शराब पीने के लिए उससे पैसों की मांग करने लगे। पैसे देने से इनकार करने पर उन्होंने करन व शिवा पर चाकू से हमला कर दिया। पत्थर पटककर कार के कांच तोड़ते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग गए थे। पुलिस ने घेराबंदी कर रोशन ठाकुर 31 वर्ष सचिन धानुक उर्फ बच्चा 18 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। तथा राजेश यादव उर्फ बग्घा की तलाश की जा रही है।