शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली की सरकारी जमीनों पर संचालित हो रहे निजी स्कूलों में दूसरी से ऊपरी कक्षाओं निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) कोटे के लिए आरक्षित सीटों में दाखिला की प्रक्रिया शुरु कर दी है। जिसके तहत इन सीटों में दाखिला के लिए 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है7
27 अगस्त हो पहला ड्रा
शिक्षा निदेशालय ने निजी स्कूलों में दूसरी से नौवीं कक्षा में ईडब्ल्यूएस कोटे की सीटों में दाखिले को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अभिभावक दाखिले के लिए 24 अगस्त तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जबकि प्राप्त आवेदनों के आधार पर दाखिला के लिए 27 अगस्त को पहला कंप्यूटराइज्ड ड्रा आयोजित किया जाएगा। वहीं निदेशालय ने आयु सीमा का नियम लागू किया है। जिसके तहत कक्षा 2 में दाखिला के लिए 6 से 7 साल, कक्षा 3 के लिए 7 से 8 साल, कक्षा 4 में दाखिला के लिए 8 से 9 साल,
कक्षा 5 में दाखिला के लिए 9 से 10 साल, कक्षा 6 के लिए 10 से 11 साल, कक्षा 7 में दाखिला के लिए 11 से 12 साल, कक्षा 8 में दाखिला के लिए 12 से 13 साल और कक्षा 9 में दाखिला के लिए 13 से 14 साल तक के बच्चों का ही आवेदन किया जा सकता है।हेल्पलाइन भी जारी, प्रत्येक जिले में गठित होगी निगरानी सेल
निदेशालय ने अभिभावकों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जिसके तहत आवेदन व दाखिला संबंधी समस्याओं के लिए अभिभावक 8800355192, 9818154069 पर कॉल कर सकते हैं। वहीं निदेशायल ने प्रत्येक जिले में निगरानी सेल होगा गठित करने का भी फैसला लिया है। जिसकी अध्यक्षत उप शिक्षा निदेशक करेंगे। सेल में अभिभावकों की सभी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। वहीं, निगरानी सेल को ये सुनिश्चित करना होगा कि कंप्यूटराइज्ड ड्रा के तहत सभी चयनित छात्रों का दाखिला आवंटित निजी स्कूलों में हो।